डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में स्थित एक निजी होटल में कुक द्वारा एक महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। घायल युवती को धर्मशाला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल युवती अरुणाचल प्रदेश की निवासी है, जबकि आरोपी युवक बिहार का रहने वाला है। दोनों के बीच किसी विवाद के चलते यह हमला हुआ, लेकिन पुलिस इस विवाद की वजह का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल, घायल युवती अपने गंभीर स्वास्थ्य के कारण बयान देने की स्थिति में नहीं है।
क्या कहते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने जानकारी दी कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपी को उचित दंड मिले। घायल युवती को धर्मशाला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल में भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।