डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : धौलाधार आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल, बकलोह में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एलजी, यूकेजी और नर्सरी के बच्चों ने भाग लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा की सुंदर वेशभूषा धारण कर अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बाल गोपाल और राधा के रूप में नन्हे कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने भगवान कृष्ण के बाल रूप और राधा के रूप में अपनी मासूमियत और भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। हर बच्चा पारंपरिक वेशभूषा में सजा हुआ था, और उनकी कलाईयों पर सजी बांसुरी और पैरों में घुंघरू की मधुर ध्वनि ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। नन्हे बालकों की प्रस्तुति ने ऐसा आभास दिया मानो स्वयं भगवान श्री कृष्ण और राधा वहां विराजमान हों।
कृष्ण भजनों की गूंज और बांसुरी की मधुर धुन
बच्चों ने न केवल अपनी वेशभूषा से, बल्कि कृष्ण भजनों की मधुर गूंज और बांसुरी की धुन से भी सबका दिल जीत लिया। उनके द्वारा गाए गए भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और माहौल को भक्तिमय बना दिया।
प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी बच्चों और शिक्षकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नन्हे कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों की भरपूर प्रशंसा की और इस अद्भुत कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।