Kullu Police: डलहौज़ी हलचल (कुल्लू ) : पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों को गाड़ी की दोनों खिड़की को खोल कर गाड़ी चलाना भारी पड़ा। इस पर सोशल मीडिया में एक विडियो के वायरल होने के बाद कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी का चालान काटा है।
गौर तलब है कि सोशल मीडिया में एक विडिओ दिखाई जा रही है जो मनाली की बताई गई है । जिसमें एक गाड़ी नम्बर HR23K7764 के चालक और सवारी ने गाड़ी की दोनों खिड़की को खोल कर गाड़ी चला रहे है ।
इस विडियो को देखने के बाद कुल्लू पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस गाड़ी का यातायात अधिनियम के तहत 3500/- रुपये का चालान किया है।
