डलहौज़ी हलचल (मंडी) 17 सितंबर 2024 – जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी के प्राचार्य ने सूचित किया है कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 23 सितंबर 2024 कर दी गई है। इससे पहले अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 थी, जिसे प्रशासनिक कारणों से बढ़ाया गया है।
जिन अभिभावकों के बच्चे सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे हैं, वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने बच्चों का आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in और https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/MANDI/en/home पर उपलब्ध है।
आवेदन हेतु पात्रता
- अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए।
- अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में मंडी जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं का छात्र होना चाहिए।
- अभ्यर्थी ने सत्र 2022-23 और 2023-24 में क्रमशः तीसरी और चौथी कक्षा उत्तीर्ण की हो।
आवेदन प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज
- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर
- आधार/आवासीय प्रमाण पत्र
- मुख्याध्यापक द्वारा जारी विवरण (निर्धारित परिपत्र)
इन दस्तावेजों को 10 से 100 केबी की सॉफ्ट कॉपी (jpg format) में अपलोड करना होगा।
यदि किसी को आवेदन भरने में कोई कठिनाई होती है, तो वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के कार्यालय के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 01905-282046, 9805319303, 9816999573। यह सेवा कार्य दिवसों में प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। चयन परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे निर्धारित है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।