डलहौज़ी हलचल (मंडी) : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने आज सराज के तांदी गांव में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने अपने परिवार और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की इस महत्वपूर्ण पहल में भाग लिया।
अभियान का महत्व
श्री जयराम ठाकुर ने इस अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” का उद्देश्य केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना नहीं है, बल्कि यह अभियान माताओं के प्रति सम्मान और स्नेह का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा, “इस अभियान के जरिए हम अपनी माताओं की यादों को सजीव रखते हुए प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा सकते हैं।”
स्थानीय लोगों का उत्साह
तांदी गांव में आयोजित इस पौधरोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए जिसमे जागृति महिला मंडल तांदी की भूमिका सराहनीय रही । उन्होंने अपने परिवारों के साथ मिलकर पौधे लगाए और इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।