skip to content

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास पर

Dalhousie Hulchul
विक्रमादित्य सिंह

डलहौजी हलचल (चंबा) : लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि  विक्रमादित्य सिंह 20 फरवरी को शाम 8:00 बजे डलहौजी पहुंच रहे हैं जहां उनका रात्रि ठहराव है।

विक्रमादित्य सिंह 21 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे डलहौजी में चर्च बैलून सड़क पर बनने वाली कार पार्किंग की आधारशिला रखने के पश्चात बाद दोपहर 12:30 बजे मैड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के  तहत मैड़ा – चखोतर उन्नयन सड़क का निरीक्षण करेंगे तथा डांड में जन समस्याएं भी सुनेंगे। इसके पश्चात विक्रमादित्य सिंह सांय 3:30 बजे लोक निर्माण विभाग  विश्राम गृह  किहार पहुंचेंगे जहां उनका संक्षिप्त ठहराव होगा। लोक निर्माण मंत्री सांय 5:00 बजे की किहार से चल कर शाम 7:30 बजे भंजराड़ू (तीसा) पहुंचेंगे उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह भंजराड़ू (तीसा) में होगा।

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री 22 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे भंजराड़ू (तीसा) से कोटी के लिए रवाना होंगे तथा प्रातः 11:30 बजे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के अंतर्गत उन्नयन सड़क कियानी -राजनगर -चकलू -कोटी का निरीक्षण तथा नाबार्ड के अंतर्गत चंडी-बडोह बाया भटोली सड़क के शेष कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वे शाम 4:00 बजे कोटी से रवाना होकर शाम 5:00 बजे चंबा पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव चंबा में होगा।

23 फरवरी को लोक निर्माण मंत्री प्रातः 10:00 बजे जिला मुख्यालय चंबा के एनआईसी हाल में लोक निर्माण विभाग  सर्किल डलहौजी से संबंधित कार्य प्रगति बारे समीक्षा बैठक करने के उपरांत बाद दोपहर 2:00 बजे चंबा से रजेरा के लिए रवाना होंगे। लोक निर्माण मंत्री द्वारा रजेरा में 2:15 बजे सिलाघराट से अयल सड़क के मेटलिंग व टारिंग कार्य, संपर्क सड़क गुवाड, संपर्क सड़क बैली- रजेरा- संगेड तथा त्राला से बरेही सड़क का भूमि पूजन करने के अलावा नाबार्ड के अंतर्गत कांदू पंजोह सड़क का लोकार्पण भी करेंगे। इस के अलावा उनके द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -3 के अंतर्गत उन्नयन रजेरा-धुलाड़ा सड़क का निरीक्षण भी किया जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह सांय 4.30 बजे रजेरा से ज्वालामुखी के लिए रवाना होंगे।

लोक निर्माण मंत्री के इस प्रवास से ज़िले में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।