डलहौज़ी हलचल (चंबा) : पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर नियोजन कार्यालय, मनाली के समीप स्थित एक निजी होटल में छापेमारी की। इस दौरान कमरा नंबर 106 की नियमानुसार तलाशी लेने पर एक पिट्ठू बैग से दो युवकों के कब्जे से 29.700 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
चिट्टा की परचून बिक्री में थे शामिल
पुलिस के अनुसार, आरोपी परचून में चिट्टा बेचने का कार्य कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समर गिल (इक्कीस वर्ष), पुत्र लखविंदर सिंह, निवासी गांव व डाकघर नंगली, तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब तथा समीर गिल (इक्कीस वर्ष), पुत्र विक्टर, निवासी गांव व डाकघर राजासांसी, तहसील अंजाला, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 और 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब बरामद नशे की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क की जांच में जुटी है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की पुष्टि
इस मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की है और उन्होंने बताया कि अभियोग में आगे की जांच जारी है।