डलहौजी हलचल (मंडी): मंडी जिला के तहत बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को नरेश चौक पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की मनाली-चंडीगढ़ बस की चेकिंग के दौरान एक तस्कर के कब्जे से 4 किलो 702 ग्राम चरस बरामद की।
पकड़े गए तस्कर की पहचान चमन लाल, पुत्र हंस राज, निवासी पलूरा, डाकघर मावा, जिला सांबा (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई तस्करी की कोशिश
डीएसपी भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। सुंदरनगर क्षेत्र में पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है। चमन लाल बस में चरस की खेप को ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी यह योजना विफल हो गई।
पूछताछ से जुड़ी संभावनाएं
डीएसपी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लाई चेन का खुलासा किया जा सके। पुलिस का प्रयास है कि नशे के इस अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जाए और इसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए।
जनता से अपील
पुलिस ने क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि वे नशे और मादक पदार्थों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें। डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस और जनता का सहयोग बेहद जरूरी है।