×

Mandi News  : गणतंत्र दिवस पर गोहर में आयोजित होगा रक्तदान शिविर

Published On:

Mandi News  : डलहौज़ी हलचल (Mandi) :  गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गोहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी (Mandi )निवेदिता नेगी ने दी।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर में कोई भी स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर सकता है।

ये भी देखें : Mandi : चरस रखने के अपराध में  चंबा के दोषी को 12 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 1 लाख 20 हजार  रुपये जुर्माना

 रक्तदान शिविर में रक्त एकत्र करने के लिए ब्लड बैंक की ओर से चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम रक्तदान शिविर में तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधिकारी (ना) एवं अध्यक्ष उपमंडलीय रेड क्रॉस यूनिट गोहर ने गणतंत्र दिवस पर गोहर में रक्तदान शिविर लगाने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।