skip to content

Mandi News   :  तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला संपन्न, एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

Published On:

Mandi News   : डलहौज़ी हलचल (Mandi) : रिवालसर का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला संपन्न हो गया। समापन समारोह में एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

उन्होंने इस मौके पर मेले में उत्कृष्ट सहयोग के लिए संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों सहित खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहे महिला मण्डलों, युवक मण्डलों और स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। संजीव गुलेरिया का समापन समारोह में पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।

Mandi
Mandi

संजीव गुलेरिया ने मेले के सफल आयोजन के लिए एसडीएम बल्ह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षाें में इस मेले को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।  संजीव गुलेरिया ने इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का दूसरा खाबू में पटवार सर्कल खोलने और रिवालसर में बागवानी कार्यालय खोलने की घोषणा करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने रिवालसर के सौंदर्यकरण का तीन महीने में मास्टर प्लान तैयार करने की घोषणा के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।

Mandi
Mandi

मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम बल्ह विशाल शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा मेले के आयोजन के लिए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

समापन समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव यादवेन्द्र शर्मा, नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, तहसीलदार बल्ह विपिन कुमार, नायब तहसीलदार रिवालसर टेक चंद कश्यप,  डीएसपी रश्मि शर्मा, एसएचओ बल्ह पुरूषोतम, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की प्रधान कौशल्या देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान, महिला मण्डलों के सदस्य और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।