Mandi News : डलहौज़ी हलचल (Mandi): मंडी जिला के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बनाये गए बायपास रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा। हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे जिनमे चालक को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जबकि दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिला मंडी (Mandi ) में स्थित पंडोह डैम के निकट बनाए गए बाईपास पर हुई है। कुल्लू से मंडी की ओर आ रहा और इस ट्रक को बिलासपुर जिला के साई ब्राह्मणा का रहने वाला चालक चिंत राम चला रहा था। हादसे से कुछ समय पहले ही दो व्यक्तियों ने इस ट्रक पर लिफ्ट ली थी।
बताया जा रहा है की जैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लुढ़का तो इन दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई , जबकि चालक ट्रक के साथ डैम के किनारे पर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक चालक को तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भेजा गया ।
बरहाल पुलिस ने हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है।