Mandi News : डलहौज़ी हलचल (Mandi): विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर 25 जनवरी को धर्मपुर कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय समारोह की अनोखी शान दिखेगी।
धर्मपुर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है इसलिए इसको लेकर संपूर्ण क्षेत्र में आनंद है। समारोह में 6 से 7 हजार लोग सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में इस समारोह के लिए धर्मपुर पूरी भव्यता के साथ सजेगा, बाजार और महत्वपूर्ण स्थल चमचमाती रोशनी से जगमगाएंगे।
विधायक चन्द्रशेखर समारोह के सफल आयोजन को लेकर सिद्धपुर में जिला के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में जिलाधीश अरिंदम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक ने सभी अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
प्रदर्शनी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण
चन्द्रशेखर ने कहा कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। वहीं शानदार मार्चपास्ट और देश और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का दर्शन कराती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी। कार्यक्रम में मंडी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की संस्कृति के साथ ही देश के सभी राज्यों की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
करोड़ों की सौगात देंगे सीएम
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के लिए 70 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इस मौके मुख्यमंत्री 14 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
वहीं जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों की 11 कमेटियां गठित की गई हैं। सभी को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। साजसज्जा से लेकर बैठने के प्रबन्धों और पार्किंग सुविधा, ठहरने, खाने समेत तमाम प्रबंधों को देखेंगी।
बैठक में एएसपी सागर चंद, एसडीएम धर्मपुर राजेंद्र गौतम, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा समेत, जिला और धर्मपुर उपमंडल के अधिकारी उपस्थित रहे। बाद में, विधायक ने अधिकारियों के साथ धर्मपुर कॉलेज मैदान का दौरा किया और वहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।