डलहौजी हलचल (मंडी ): भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लोकपाल कार्यालय, शिमला ने रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना-2021 के तहत मंडी के सौली खड्ड में स्थित साक्षरता एवं जन विकास समिति के सम्मेलन कक्ष में एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर की अध्यक्षता आरबीआई शिमला के लोकपाल शिव कुमार यादव ने की।
डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता की अपील
शिविर के दौरान शिव कुमार यादव ने डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते उपयोग और उसके साथ बढ़ती ठगी के मामलों पर चर्चा की। उन्होंने कहा:
“डिजिटल बैंकिंग ने लेन-देन को सरल और सुविधाजनक बनाया है, लेकिन साथ ही इसके सुरक्षित उपयोग के लिए सतर्क रहना आवश्यक है।”
उन्होंने लोगों को आगाह किया कि:
- अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- संदिग्ध ईमेल और एसएमएस को तुरंत डिलीट करें।
- अपनी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
समस्याओं के निवारण की जानकारी
आरबीआई के उप लोकपाल अनिल पंडोत्रा ने शिविर में रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना-2021 और बैंकों से संबंधित समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने बैंक ग्राहकों को उनके अधिकारों और शिकायत दर्ज कराने की विधि से भी अवगत कराया।
शिविर में अन्य अधिकारी और प्रतिभागी
इस आयोजन में अग्रणी जिला प्रबंधक, मंडी अमित कुमार, एफएलसी मंडी एच.एस. कौंडल, अन्य बैंकों के अधिकारी और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर में लगभग 200 बैंक धारकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्राप्त किए।
शिविर में आरबीआई अधिकारियों ने डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित रूप से अपनाने पर जोर दिया और बैंक ग्राहकों से आग्रह किया कि वे वित्तीय लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें।