Mandi Road Accident : डलहौज़ी हलचल (मंडी) : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सात मील के पास पर्यटकों की एक कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल के लिए खड़े किए सरियों पर जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन पर्यटकों में से दो की मौत हो गई है और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन पर्यटक राजस्थान की कार (RJ 14UK 1052) पर सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार सात मील के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल के कोने पर खड़े किए सरियों पर गिर गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राहत और बचाव का कार्य शुरू किया । स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद तीनों घायलों को बाहर निकाला गया और सड़क तक पहुंचाया गया।
इसके बाद एम्बुलेंस द्वारा घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया। जहाँ पर सूचना के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है ।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि कार हादसे में तीन लोग घायल हुए थे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक शख्स का उपचार किया जा रहा है । उपचार के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी ।सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि कार हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक घायल हुआ है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अरिहंत छाजेर पुत्र दिनेश छाजेर निवासी 0122-बी 21 साउथ कॉलोनी नीवारू मार्ग जयपुर, 27 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी पुत्र रामू चौधरी निवासी 43 अलकापुरी ए मुरलीपुरा स्कीम जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि, 23 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र सुखदेव निवासी 67 आदित्य अपार्टमेंट जयपुर राजस्थान घायल हुआ है। लक्ष्मण का उपचार मंडी जोनल अस्पताल में किया जा रहा है।