skip to content

Maruti Suzuki Swift CNG: ‘एपिक न्यू स्विफ्ट’ का S-CNG वेरिएंट लॉन्च

Dalhousie Hulchul
Maruti Suzuki Swift CNG
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Maruti Suzuki Swift CNG: मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। 12 सितंबर को कंपनी ने ‘एपिक न्यू स्विफ्ट’ S-CNG वेरिएंट पेश किया, जो 32.85km/kg का माइलेज देने का दावा करता है। इस वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। S-CNG टेक्नोलॉजी को रेगुलर CNG से ज्यादा सुरक्षित बताया जा रहा है। साथ ही, इस कार में पेट्रोल और CNG के बीच ऑटो-स्विच का ऑप्शन दिया गया है। ओडोमीटर पर फ्यूल लेवल इंडिकेटर भी मौजूद है, जिससे ड्राइविंग आसान होती है।

Maruti Suzuki Swift CNG की खासियतें

स्विफ्ट S-CNG तीन वेरिएंट्स—V, V(O), और Z—में उपलब्ध होगी। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, और सुजुकी कनेक्ट जैसी आधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं। इसका डुअल वीवीटी इंजन, जो 2900 RPM पर 101.8 एनएम का टॉर्क देता है, कम CO2 उत्सर्जन के साथ बेहतर सिटी ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

मारुति ने मई 2024 में पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया था, और अब CNG ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। चार महीनों में 67,000 से अधिक गाड़ियाँ बेची जा चुकी हैं, जो इस मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

Swift युवाओं में लोकप्रिय

स्विफ्ट युवाओं में काफी पॉपुलर है, खासकर 20 से 30 साल के बीच के सैलरीड प्रोफेशनल्स के बीच। 56% खरीदार इस कार के फर्स्ट-टाइम बायर्स होते हैं। मारुति सुजुकी ने S-CNG व्हीकल्स के 14 मॉडल्स पेश किए हैं, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हैं।

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने बताया कि कंपनी ने 2010 में भारत में CNG व्हीकल्स का प्रोडक्शन शुरू किया था और अब तक 20 लाख से अधिक S-CNG व्हीकल्स बेचे जा चुके हैं, जिससे CO2 उत्सर्जन में 20 लाख टन की कमी आई है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।