skip to content
डलहौज़ी हलचल (चंबा) साहिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन चंबा की बैठक सोमवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोहर लाल ने की। बैठक के दौरान विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर मंथन किया गया।
अध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों की पैंशन का भुगतान प्रति माह एक तारीख को किया जाए। समय पर पैंशन न मिलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्ष 2016 के वेतनमान का एरियर अन्य विभागों की तर्ज पर पहली किस्त जारी करने की मांग भी उठाई। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पांच- दस व पंद्रह प्रतिशत का वित्तीय लाभ देने की मांग और लंबित मेडिकल बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।
बैठक में प्रधान पूर्ण चंद, सचिव कुलदीप कुमार सहित उत्तम सिंह, दिलीप सिंह, वीणा गुप्ता, रुमाल सिंह, जीत सिंह आदि मौजूद रहे।