skip to content

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे गर्म कपड़े

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (नाहन) कपिल शर्मा   : मेरे गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा लेबर कॉलोनी में जाकर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं सर्दी का मौसम शुरू हो गया है मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल के द्वारा लेबर कॉलोनी में जाकर जरूरतमंद बच्चों को जूते व कपड़े वितरित किए जा रहे हैं ।

 मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक पुष्पा खंडूजा का कहना है कि आजकल सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है तथा आपके घर में कोई भी गर्म कपड़े, जूते चप्पल,खिलौने बर्तन बिस्तर इत्यादि है जिनका  आप प्रयोग नहीं करते तो वह मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं जिससे कि यह सामान जरूरतमंद लोगों को दिया जा सके ।

संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि सर्दी का मौसम है अगर आप खुशियो के बैंक से जुड़े बच्चों के साथ खुशियां बांटना चाहते हैं तो मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक में इन बच्चों के लिए गर्म कपड़े, खिलौने बर्तन व पढ़ाई का सामान आदि दे सकते हैं या संस्था के खाते में दान भी दे सकते हैं।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा सरकारी स्कूलों के लगभग 20 बच्चो भी को सहारा दिया गया है तथा उनकी पढ़ाई लिखाई का सामान भी संस्था के द्वारा दिया जाता है संस्था के द्वारा इन बच्चों के स्कूल फीस , ड्रेस आदि भी जमा करवाई जाती है वहीं संस्था के संचालकों का कहना है कि अगर आप इन बच्चों की मदद करना चाहते हैं तो मेरा गांव मेरे देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़े तथा खुशियों का सहारा देकर इन बच्चों के साथ खुशियां बांटे।

संस्था के द्वारा हर रविवार लेबर कॉलोनी में जाकर बच्चों को शिक्षा भी दी जाती है तथा उनके साथ खेल खेल में शिक्षा दी जाती है।