डलहौज़ी हलचल (मंडी)प्रकाश चंद शर्मा : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ई-परिवार रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ हर परिवार के दुधारू पशुओं का भी ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। यह कार्य 22 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 20 मई 2025 तक चलेगा।
हर घर में पहुंचेगा पंचायत सचिव, दर्ज होगी ई-केवाईसी और पशुओं की जानकारी
राज्य की सभी 3615 पंचायतों में डोर-टू-डोर सर्वे अभियान के तहत प्रत्येक परिवार की आधार और राशन कार्ड आधारित ई-केवाईसी की जाएगी। इसके साथ ही परिवार में मौजूद दुधारू पशुओं — जैसे गाय, भैंस, बकरी, भेड़, याक आदि — की सटीक संख्या और प्रजाति को भी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
योजनाओं और पशु स्वास्थ्य को मिलेगा डिजिटल आधार
इस पहल का मुख्य उद्देश्य पशुपालन से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और पशु स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करना है। इससे बीमारियों की रोकथाम और इलाज के लिए सटीक डेटा उपलब्ध रहेगा।
पंचायत सचिवों को मिला प्रशिक्षण
पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी पंचायत सचिवों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अब परिवार रजिस्टर अपडेट करने वाले फार्मेट में एक नया कॉलम जोड़ा गया है, जिसमें प्रत्येक घर में पालतू पशुओं की जानकारी भी अंकित की जाएगी।
कांगड़ा से हुई शुरुआत: जिला अधिकारी की पुष्टि
प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच ने बताया कि “22 अप्रैल से शुरू हो रहे इस अभियान में हर पंचायत सचिव अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर तक जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे और नए फार्मेट में पशुओं की संख्या व प्रकार की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे।”