डलहौज़ी हलचल (नाहन) कपिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा और बेहतर आधारभूत सुविधाएं (Basic Facilities) सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, माननीय सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवियों, समाज के साधन संपन्न व्यक्तियों और पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था (Education Reform) को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक रीना कश्यप की पहल
इस योजना को अमलीजामा पहनाने की पहल करते हुए, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप (MLA Reena Kashyap) ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली (Chhog Tali School) को अपनाया। विधायक रीना कश्यप ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व प्रधान देश राज ठाकुर, रविंद्र चौहान, सुरजीत सिंह, के.डी. शर्मा, दिनेश ठाकुर आदि को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं (Basic Facilities) को सुलभ और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रही है। भविष्य में भी वह इन क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाती रहेंगी।
छोग टाली विद्यालय का महत्व
विधायक ने कहा कि छोग टाली उनके चुनाव क्षेत्र का अंतिम गांव है और यहां का विद्यालय छोग और टाली दो गांवों के बीच सड़क से दूर स्थित है। इस वजह से, दूरदराज और ग्रामीण परिवेश में भी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा (Rural Education) मिले, यही उद्देश्य लेकर उन्होंने छोग टाली विद्यालय को इस योजना के तहत औपचारिक रूप से अपनाया है। पच्छाद क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों के सुधार के प्रति उनका दृढ़ संकल्प है।