डलहौजी हलचल (सिरमौर) विजय आजाद : राजस्व, उद्यान, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि खेल मैदान युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने यह बात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में आयोजित कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन खेल एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा “खेल खेलो-नशा छोड़ो” थीम पर किया गया था।
मंत्री ने कहा, “खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं और उन्हें जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। इसके साथ ही, खेल नशे से दूर रहने के लिए एक सशक्त साधन हैं।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण प्रदान कर रही है। कई हिमाचली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। सरकार प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नए स्टेडियम और खेल मैदानों का निर्माण कर रही है, ताकि उभरते खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके।
ग्रामीण विकास को प्राथमिकता
मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
प्रतियोगिता का सम्मानजनक समापन
समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कुश्ती फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने मंत्री का शाल और टोपी भेंट कर स्वागत किया। मंत्री ने हिमालयन खेल एवं सांस्कृतिक क्लब को ₹51,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
प्रतियोगिता में हिमाचल और अन्य राज्यों की 16 टीमों ने भाग लिया। परशुराम क्लब धरीयार ने खिताब जीता, जबकि चंडीगढ़ की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को ₹31,000 और स्मृति चिह्न, जबकि उपविजेता को ₹21,000 और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीएम नाहन एल.आर. वर्मा और एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा भी मौजूद रहीं।