Nahan News : डलहौज़ी हलचल (Nahan) विजय आजाद : संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वाहन पर जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) मे और मंडल शिलाई मे सीटू, ऐटक और हिमाचल किसान् सभा ने संयुक्त प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी ने बस अड्डा नाहन से होते हुए जिला मुख्यलाय नाहन सीटू जिला महासचिव आशिश कुमार के नेतृत्व मे एक विशाल रैली निकाली ।
इस विशाल प्रदर्शन मे आंगनवाड़ी की राज्य महसचिव वीणा शर्मा, मिड डे मील वर्करज के जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार , महसचिव निर्मला, औद्ययोगिक वर्कर हिमाचल किसान सभा के जिला महासचिव ,राजेंदर ठाकुर, अध्यक्ष सतपाल मान , एटक के जिला उपाध्यक्ष नरेश और उद्योग से जालम सिंह, लेखराज आदि उपस्थित रहे । सीटू जिला महसचिव आशीष कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा की केंदर की, मोदी सरकार ने आज देश की जनता का जीना मुश्किल कर दिया है । देश के किसानो, मजदूरों को बंदी बनाया जा रहा है और देश के मजदूरों को बंधुवा मजदूरी मे धकेलने का काम किया जा रहा है ।
आशीष कुमार ने कहा की अच्छे दिनों का नाम से सरकार बनाने वाले मोदी राज मे आज भारत और भारत मे रहने वाले लोगों की हालत बड़ से बदतर हो गई है । मजदूरों से उनके रोजगार को छीना जा रहा है और बेरोजगारी से ध्यान भकानए के लिए देश के लोगों को धर्म जाति के नाम पर लड़ाया जा रहा है और देश के एकता को तोड़ने का काम किया जा रहा है ।
आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन की राज्य महासचिव वीना शर्मा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार एक।मात्र ऐसी सरकार है जिसने अपने शासनकाल मे आंगनवाड़ी के वेतन मे वृद्धि ना करके रेकॉर्ड बनाया है । किसान सभ के जिला अध्यक्ष सतपाल मान और SFI के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया किसान सभा की जिला महसचिव राजेंदर ठाकुर ने भी किसान मजदूर की एकता को बरकार रखने का आह्वाहन किया और किसानों पर किये जा रहे मोदी सरकार के अत्याचार पर चिंता जाहिर की।
आंगनवाड़ी वर्करज और मिड डे मील के नेताओं ने भी अपनी बात रखी। आंगनवाड़ी की प्रोजेक्ट पौंटा अध्यक्षा इंदु तोमर,महसचिव देवकुमारी, संगड़ाह की अध्यक्ष किरण, धन्वंती,सरान्ह से सुनीता ,ममता, प्रोमिला,मिड डे मील से सुदेश कुमार, नरेश शर्मा, विनीत , सुरेश कुमार , निर्मला अमरनाथ आदि ने सम्बोधित किया। जिला महसचिव आशीष कुमार ने मांग पत्र जिलाधीश सिरमौर के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा।