डलहौज़ी हलचल ,सोलन (17 फरवरी 2025): जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन सहित कंडाघाट, अर्की, कसौली और नालागढ़ न्यायालय परिसरों में 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने दी।
लोक अदालत में किन मामलों का निपटारा होगा?
इस लोक अदालत में समझौते के आधार पर विभिन्न मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं:
✔ आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध
✔ चेक बाउंस (धारा 138, एनआई एक्ट) से जुड़े मामले
✔ मोटर व्हीकल चालान के मामले
✔ धन वसूली से संबंधित मामले
✔ सड़क दुर्घटना मुआवजा दावे (MACT मामले)
✔ श्रम विवाद
✔ बिजली और पानी के बिल से जुड़े विवाद
✔ वैवाहिक विवाद
✔ भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले
✔ वेतन, भत्ते और सेवानिवृत्ति से जुड़े विवाद
मोटर व्हीकल चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
जो व्यक्ति अपने मोटर व्हीकल चालान का निपटारा करना चाहते हैं, वे https://vcourts.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
लोक अदालत में मामला निपटाने के लाभ:
✔ समय और धन की बचत होती है।
✔ कोई न्यायालय शुल्क नहीं लगता।
✔ पुराने मुकदमों का न्यायालय शुल्क वापस किया जाता है।
✔ किसी पक्ष को सजा नहीं दी जाती।
कैसे करें आवेदन?
कोई भी इच्छुक व्यक्ति 08 मार्च 2025 से पहले अपने मामलों के निपटारे के लिए:
? जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, सोलन
? जिले के सभी न्यायालय परिसरों में
? जिस अदालत में मामला विचाराधीन है, वहां
सादे कागज पर आवेदन कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
? दूरभाष नंबर: 01792-220713
? राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लंबित मामलों का समाधान निकालें और त्वरित न्याय का लाभ उठाएं!