डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग – चंबा जिले के भटियात क्षेत्र की सिहुंता पंचायत के सलाड़ा गांव में एक महिला पर दराट से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने पड़ोसी दंपति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बेटे पर हमला, बचाने गई मां पर वार
पीड़िता स्वर्णा देवी पत्नी वीरेंद्र निवासी सलाड़ा, डाकघर वलाणा, सिहुंता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक दंपति ने उसे रास्ते से गुजरने से रोक दिया। मामूली कहासुनी के बाद दंपति ने उसके बेटे पर हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
जब स्वर्णा देवी अपने बेटे को बचाने के लिए मौके पर पहुंची, तो व्यक्ति ने दराट से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी बाजू पर गंभीर चोट आई। इसके बाद, आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद घायल स्वर्णा देवी को चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। उधर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।