New COVID-19 sub-variant JN.1 : डलहौज़ी हलचल : चीन और अमिरेका में कोरोना का नया रूप JN.1 तेजी से फैल रहा है। इस वेरिएंट से पीड़ित एक मरीज भारत में भी पाया गया है। वहीं अगर बात करें हमारे देश की तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी देखें : Himachal in Parliament: देखिये राज्यसभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को क्या मिली राज्य की रिपोर्ट
COVID-19 के बढ़ते मामलों से दुनिया भर के साथ साथ भारत की भी चिंता बढ़ा गई है। सिंगापुर में दो हफ्ते में 56 हजार मामलों ने मास्क की आवश्यकता को फिर से अनिवार्य बना दिया है। सिंगापुर में दो सप्ताह में 56,043 कोविड-19 (New COVID-19 sub-variant JN.1) के मामले दर्ज किए गए ।
विभिन्न देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर से फैलने लगा है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इस बारे में चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने पहले ही कई देशों को इस संबंध में अधिक सावधान रहने की सलाह दी है। अमेरिका और चीन में कोरोना का सब वेरिएंट जेएन.1 (New COVID-19 sub-variant JN.1) लोगों में तेजी से फैल रहा है, जिससे सबसे अधिक लोग प्रभावित हैं। भारत में इस वेरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था ।
चीन में बढ़ रहा कोरोना का नया खतरा
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्रायल ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है, साथ ही बाजार, हवाई अड्डे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। Global Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में लगभग एक महीने में COVID-19 के सब वेरिएंट JN.1 (New COVID-19 sub-variant JN.1) के सात मामलों का पता चला है। 10 दिसंबर तक, इस सबवेरिएंट को कम से कम 40 अन्य देशों में पाया गया था।
अमेरिका में COVID-19 के मामले 200 प्रतिशत बढ़े हैं
एबीसी न्यूज ने बताया कि 9 दिसंबर तक अमेरिका में बीते चार सप्ताह में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23,432 हो गई थी। पिछले महीने अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती होने वालों में 200 प्रतिशत और फ्लू में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में, कोरोना वायरस जेएन.1 का मामला अमेरिका और चीन में तेजी से फैल रहा है।
भारत में भी फैल रहा है कोरोना वायरस
बात करें भारत की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 335 नए केस सामने आए हैं। इस बीमारी से पांच लोगों की मौत की भी खबर है । फिलहाल भारत में 1,701 कोरोना मरीज हैं। सभी राज्यों ने कोरोना वायरस का नवीनतम रूप जेएन.1 (New COVID-19 sub-variant JN.1) के केरल में प्रवेश के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ा दी है। केरल में कोरोना का सबसे खतरनाक रूप सामने आया है। इससे सबक लेते हुए कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क पहनने की सलाह स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दी है।
ये भी देखें : Himachal Pradesh Power Corporation Limited ने मनाया 17वां स्थापना दिवस