डलहौज़ी हलचल (चंबा) : सिमणी बहुउद्देश्य सहकारी सभा सीमित, तहसील सलूणी , जिला चम्बा, हिमाचल प्रदेश की प्रबंधक समिति का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इस संदर्भ में सभा की नई प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए सभा का आयोजन 29 सितंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे सिमणी कार्यालय में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सभा में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।
सभा के दौरान निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जाएगी
1. सभा की नई प्रबंधक समिति का चुनाव और गठन।
2. अविभाजित लाभ का विभाजन।
3. सदस्यों के भागधन का मूल्य आदर्श उपविधियों के अनुसार 500 रुपये पूर्ण करने बारे ।
4. मृतक सदस्यों का भागधन उनके नामांकित सदस्यों या वारिसों के नाम हस्तांतरित किया जाएगा।
5. अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा।