skip to content

संगडाह के राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सियूं में निपुण बाल मेले का आयोजन

Dalhousie Hulchul
संगडाह
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (संगडाह) विजय आजाद  : जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह  के अंतर्गत प्रारंभिक खंड शिक्षा संगडाह के राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सियूं में निपुण बाल मेले का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर व विशेष अतिथि सतपाल तोमर उप प्रधान ग्राम पंचायत संगड़ाह ने शिरकत की। प्रारंभिक पाठशाला सियूं के मुख्य अध्यापक हेतराम चौहान ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया । निपुण बाल मेला का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया ।

प्रारंभिक पाठशाला सियूं के बच्चों के द्वारा  मुख्यअतिथि व विशेष अतिथियों के लिए स्वागत गीत  की प्रस्तुति दी गई । निपुण बाल मेले का लक्ष्य पंजीकरण ,बच्चों का कोना, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, गणित की पूर्व तैयारी, भाषा विकास से संबंधित गतिविधियों पर स्टॉल लगाकर बच्चों वृद्धि के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान  प्रारंभिक पाठशाला  सियूं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत संगडाह के उप प्रधान सतपाल तोमर ने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹4000 राजकीय प्राथमिक पाठशाला  सियूं को दिए।

गौरतलब  है कि  कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि मनेन्दर ठाकुर तथा विशेष अतिथि सतपाल तोमर, राजकीय उच्च विद्यालय सियू के मुख्याध्यापक रूप सिंह कटारिया व सभी अभिभावकों ने शिक्षा की गुणवता के क्षेत्र में प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। प्रारंभिक पाठशाला सियूं के जेबीटी पद पर कार्यरत सुजाता का  मंच सञ्चालन तथा  प्रदर्शनी सजाने में सराहनीय योगदान रहा। पाठशाला में निपुण बाल मेले के उपलक्ष पर सभी अभिभावक, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रणदीप सिंह तोमर राजकीय उच्च विद्यालय के कला स्नातक अध्यापक दिनेश शर्मा वी ओम प्रकाश भारद्वाज भाषा अध्यापक किरणबाला मौजूद रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।