Nurpur : डलहौज़ी हलचल (Nurpur) : राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में वोकेशनल विभाग में कार्यरत जिला चम्बा के भट्टियात निवासी पंकज जरयाल “भट्टी रे नजारे” गाने की अपार सफलता के बाद पंकज जरयाल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत “सूटा रा जोड़ा” को आज राजकीय महाविद्यालय नूरपुर (Nurpur) के प्रधानाचार्य डा० अनिल ठाकुर द्वारा रिलीज किया गय।
पंकज जरयाल ने बताया कि यह अपना दूसरा गाना लेकर आ रहे है। इससे पहले भट्टी रे नजारे गाने को भी खूब सारा प्यार दिया है। जिसका फिल्माकन भट्टियात में किया गया था। सचिन डोगरा और अमित ठाकुर जी ने फिल्मांकन किया है गीत को संदीप कपूर ने लिखा है और कम्पोज भी उन्होंने किया है जबकि म्यूजिक CP स्टूडियो के डायरेक्टर शुभम शर्मा ने दिया है। आंकाक्षा कपूर और पंकज जरयाल ने अहम किरदार निभाया है। संदीप कपूर ने गाने का निर्देशन किया ह।
प्रधानाचार्य डा० अनिल ठाकुर ने कहा की गीत संगीत अपनी भाषा लोक संस्कृति, परंपराओं को जीवित रखने व अन्य संस्कृतियों से सांझा करने का बेहतरीन माध्यम है। पंकज जरयाल को इस मौके पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं दी।