OMG || देश में कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की जान चली गई. परिवार के परिवार इस महामारी में खत्म हो गए. कुछ लोगों को अपने मृतकों की अस्थियां तक नहीं मिली हैं. ऐसे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो साल पहले कोरोना के कारण महिला के पति की मौत हो गई. अब यह महिला गर्भवती हो गई है. जो कि काफी हैरान कर देने वाला है. देर से शादी होने के कारण दंपति के कोई संतान नहीं थी. इस दौरान दोनों ने कई इलाज कराए फिर भी वह वह गर्भवती नहीं हुईं. तभी कोरोना के कारण पति की मौत हो गई.

महिला की मां बनने की इच्छा भी अधूरी ही रह गई. यह महिला बंगाल के उत्तर 24 परगना के नैहाटी में रहती है. मां बनने की चाहत रखने वाली महिला ने डॉक्टर से एक बार फिर संपर्क किया. डॉक्टरों ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) का इस्तेमाल किया और संगीता ने एक बच्चे को जन्म दिया.बता दें कि संगीता ने अपनी मौत से पहले अपने पति के स्पर्म को कोलकाता की एक प्रयोगशाला में रखा था. इस तकनीक के इस्तेमाल से वह मां बन गई हैं. महिला की उम्र अब 48 साल हो गई है. पति के कोरोना में मौत होने के 2 साल बाद बच्चा होने की हर तरफ चर्चा हो रही है.