डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा की ओर से आज भलोठ पंचायत (सिल्लाघ्राट) के आंगनवाड़ी केंद्र में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं, बच्चे और ग्रामीण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल अधिकारों, सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित संवेदनशील विषयों पर जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर विक्की और केस वर्कर चमन सिंह द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1098 की कार्यप्रणाली, सेवाएं और इसकी नि:शुल्क टोल फ्री सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 1098 के माध्यम से नशे की लत, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, यौन शोषण, घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक अक्षमता जैसी समस्याओं से पीड़ित बच्चों को तत्काल सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को POCSO अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act) की मूल बातों के बारे में भी बताया गया। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि बच्चों के साथ होने वाली किसी भी तरह की मानसिक ब्लैकमेलिंग, सोशल मीडिया पर उत्पीड़न या बहलाने-फुसलाने की घटनाओं को नजरअंदाज न करें।
इस दौरान बाल विवाह की सामाजिक बुराइयों, इसके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव और इससे जुड़ी कानूनी सख्ती को लेकर विशेष चर्चा की गई। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि ऐसे किसी भी मामले की जानकारी गोपनीय रूप से 1098 पर साझा की जा सकती है, और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है।
कार्यक्रम का समापन सामाजिक संवाद और संवादहीनता के प्रभाव पर चर्चा के साथ हुआ, जहां सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों के साथ नियमित रूप से संवाद करें और किसी भी असामान्य व्यवहार को गंभीरता से लें।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति कुमारी, आंगनवाड़ी सहायिका कांता देवी, 9 स्थानीय महिलाएं एवं 7 बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला परियोजना समन्वयक कपिल शर्मा द्वारा किया गया।