डलहौज़ी हलचल (पांवटा साहिब) : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। छठी कक्षा में पढ़ने वाला राघव (12), पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी कोलर, अपने साथियों के साथ स्कूल में खेलते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
स्कूल के अध्यापकों ने घटना के तुरंत बाद राघव को सुरजपुर स्थित जे.सी. जुनेजा अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, जब राघव को अस्पताल लाया गया, तब उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे मौत के कारणों पर संदेह गहराता जा रहा है।
परिजनों का गुस्सा और हंगामा
बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि स्कूल की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। इस दौरान बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तीन सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया है, जिसने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राघव की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बच्चे की संदिग्ध मौत के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।