डिप्रेशन की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी
डलहौज़ी हलचल (हमीरपुर ) : हिमाचल प्रदेश के पेपर लीक प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने शनिवार को विजिलेंस कार्यालय हमीरपुर में आत्महत्या का प्रयास किया। उमा आजाद को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ से पहले ही उन्होंने डिप्रेशन की अत्याधिक गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ मौजूद था।
पेपर लीक प्रकरण में लगातार पूछताछ से परेशान उमा आजाद
उमा आजाद को पेपर लीक मामले में अब तक दर्ज सभी एफआईआर में नामजद किया गया है। उन्हें जांच के दौरान जमानत मिली हुई है, लेकिन कानूनी प्रावधानों के तहत अलग-अलग पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। शनिवार को पोस्ट कोड 822 जूनियर स्टोरकीपर भर्ती परीक्षा से संबंधित एफआईआर में पूछताछ के लिए उन्हें विजिलेंस कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ से पहले ही उन्होंने अत्याधिक मात्रा में डिप्रेशन की गोलियां खा लीं।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती, उमा आजाद का बयान
उमा आजाद को तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उमा आजाद ने कहा, “मैं जांच से तंग आ चुकी हूँ और अब जीना नहीं चाहती।” उनका यह बयान उनके मानसिक स्थिति और लगातार चल रही जांच के दबाव को स्पष्ट करता है।
जांच एजेंसियों पर सवाल
इस घटना के बाद पेपर लीक प्रकरण की जांच में नई चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं। उमा आजाद का आत्महत्या का प्रयास जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।