डलहौज़ी हलचल (डलहौजी) – पटवारी एवं कानूनगो संघ द्वारा राज्य कैडर बनाए जाने के विरोध में डलहौजी तहसील कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। संघ के सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ एकजुटता दिखाई और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
डलहौजी उपमंडल से चौदह पटवारी और दो कानूनगो पहले ही सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय ले चुके हैं, जो अब भी जारी है। संघ ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आपातकालीन सेवाओं में देंगे योगदान
संघ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति या अकस्मात दुर्घटनाओं के दौरान वे अपनी सेवाएँ अवश्य देंगे, लेकिन हड़ताल को जारी रखा जाएगा।
ज्ञापन सौंपा, आंदोलन रहेगा जारी
संघ के प्रतिनिधियों ने उपमंडलाधिकारी, डलहौजी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। उन्होंने दोहराया कि जब तक सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय नहीं लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन और हड़ताल जारी रहेगी।