skip to content

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्थाई ठहराव: हिमाचल पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

Dalhousie Hulchul
इंदु गोस्वामी
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) जी एल महाजन :: केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को बताया कि नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर स्थाई रूप से कर दिया गया है। यह निर्णय सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी के संसद में मुद्दा उठाने के बाद लिया गया, जो हिमाचल प्रदेश विशेषकर चंबा और कांगड़ा के यात्रियों और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगा।

यात्रियों के लाभ और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

श्री रवनीत सिंह ने बताया कि इस रेलगाड़ी का अस्थाई ठहराव पहले किया गया था ताकि यात्रियों के आवागमन का सर्वे किया जा सके। यात्रियों की पर्याप्त संख्या को देखते हुए अब इसे स्थाई कर दिया गया है। राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि इस निर्णय से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, विशेषकर चंबा और कांगड़ा घाटी में।

रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की आवश्यकता

सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी ने हिमाचल प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर कोच डिस्प्ले बोर्ड, बैटरी रिक्शा, कैफे, दवाइयों की दुकान, बुक स्टाल और वाटर कूलर जैसी सुविधाओं की मांग की। उन्होंने कहा कि कोच डिस्प्ले बोर्ड न होने के कारण यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कम समय के ठहराव के कारण लोग अपने कोच की तरफ भागने लगते हैं, जिससे असुविधा होती है।

मंत्री की सहमति और निर्देश

केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने इन मांगों पर सहमति व्यक्त की और रेलवे अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए जाएंगे, जिससे हिमाचल प्रदेश आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इस निर्णय से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव स्थाई रूप से होने से न केवल स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।