डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चोहड़ा-भलेई मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक पिकअप वाहन चमेरा झील (Chamera Lake) में गिर गई, लेकिन सौभाग्यवश चालक अमरजीत सिंह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्यों को अंजाम दिया।
कैसे हुआ हादसा
जालंधर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह पिकअप में फर्नीचर निर्माण सामग्री (Furniture Materia) की सप्लाई लेकर सलूणी उपमंडल की ओर गए थे। सप्लाई देने के बाद दोपहर में वापस जालंधर लौटते समय यह हादसा हुआ। जब अमरजीत सिंह चोहड़ा-भलेई मार्ग पर छोनाला से कुछ दूरी पर पहुंचे, तो सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से के समीप अचानक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर चमेरा झील की ओर लुढ़क गई। वाहन ने दो से तीन पलटे खाए, जिसके बाद चालक अमरजीत सिंह झील के किनारे पर पिकअप से बाहर गिर गए, जबकि वाहन गहरी झील में समा गया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता से कार्य करते हुए झील के किनारे गिरे चालक को मुख्य सड़क तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) (PHC) भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ।