डलहौज़ी हलचल (चंबा ) भूषण गुरंग : चंबा जिला के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप जीप से देसी शराब की 75 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने मौके पर ही जीप के चालक को गिरफ्तार कर लिया और जीप व शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई
सोमवार देर रात, पुलिस चौकी बकलोह के एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस दल तुनुहट्टी के समीप एक पैट्रोल पंप पर वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान, जसूर से चंबा की ओर जा रही एक पिकअप जीप (एचपी 73-1364) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान, पुलिस ने जीप से आटे और नमक की बोरियों के नीचे छिपाई गई 75 पेटियां देसी शराब बरामद कीं।
आरोपी चालक गिरफ्तार
जीप चालक राकेश कुमार (32), पुत्र देवी चंद, निवासी मल्ला, डाकघर खुंदेल, तहसील व जिला चंबा, शराब का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके चलते पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज, जांच जारी
थाना चुवाड़ी के प्रभारी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां ले जा रहा था और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।