मंडी, 05 अगस्त – सौलीखडड क्षेत्र में 6 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर 2 मंडी, सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि उच्चतम विद्युत आवेग की तारों के आस-पास लगे पेड़ों की छंटाई और आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र
सुनील शर्मा ने बताया कि शिल्लाकीपर, बिन्द्राबणी, बनोट, पारस होटल, इंडियन बैंक, श्रृंगार होटल, एचआरटीसी वर्कशॉप, नेला, एंग्लो स्कूल, चडयाना, लांगणी और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा, गुटकर क्षेत्र में भी कुछ समय के लिए बिजली कटौती हो सकती है।
मौसम की स्थिति पर निर्भर मरम्मत कार्य
यदि 6 अगस्त को मौसम खराब होता है, तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। विद्युत विभाग ने निवासियों और व्यावसायिक संस्थानों से अपील की है कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग करें और आवश्यक तैयारियाँ करें।