सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब

Dalhousie Hulchul
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था और एनएफसीआई होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट चंबा के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में आयोजित रक्तदान शिविर ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया। इस शिविर में बाथरी, देवीदेहरा, बग्गी, डलहौज़ी, बनीखेत, गोली, दरड़ा, पुखरी, नागली, पद्दर, नैनीखड़ जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। कुल मिलाकर 40 रक्तदाताओं ने इस महत्वपूर्ण अभियान में भाग लिया, जो समाज के प्रति उनकी सच्ची सेवा भावना का प्रतीक है।

रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा, डॉ. पुनीत पराशर जी ने शिरकत की। इस मौके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष, दीपक भाटिया ने उन्हें सम्मानित किया और समृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. पुनीत पराशर जी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए।

अपने वक्तव्य में, डॉ. पुनीत पराशर जी ने प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा और विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने इस अभियान को एक बेहतरीन उदाहरण बताया, जो समाज के भले के लिए निरंतर प्रयासरत है।

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने शिविर के सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं और सेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविरों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मदद मिलती है।

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी की तरफ से डॉ. पुनीत, डॉ. रेणुका, रणजीत कौर, रेनू, देस राज ने अपनी सेवाएं दीं। वहीं, मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम से विवेक, काका राम, अंकिता, अंजना और विनोद जी ने रक्तदान में सक्रिय योगदान दिया। एनएफसीआई होटल प्रबंधन उदयपुर चम्बा की टीम से सुदर्शन शर्मा, मुकेश शर्मा, रविंदर कुमार और मनोज ने भी शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की ओर से अक्षय वशिष्ठ और दीपक भाटिया ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी मेहनत और लगन दिखाई।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।