डलहौज़ी हलचल (ऊना) 20 जुलाई : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में उनका ध्येय जनसेवा और जनकल्याण है। वे लोगों के साथ और स्नेह के बूते पूरी तन्मयता से इस कार्य में लगे हुए हैं।
हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा:
शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र की बीटन पंचायत में स्वामी श्री अभेदानंद महाराज (ब्रह्मलीन) समाधि वाली कुटिया में स्वामी जी के 25वें महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और यहां के लोग साधु-संतों का बहुत सम्मान करते हैं। ऊना जिला भी महान संतों की पवित्र स्थली है, और वे इस महा समागम का हिस्सा बनकर धन्य हुए हैं।
धार्मिक आयोजन:
16 से 20 जुलाई तक हुए इस धार्मिक-सामाजिक आयोजन में उत्तर भारत के विभिन्न स्थलों से पधारे साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री अग्निहोत्री ने समाधि वाली कुटिया के विविध निर्माण कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की और 25 हज़ार लीटर क्षमता का पानी का टैंक बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की याद में समाधि वाली कुटिया को 1.51 लाख रुपये भेंट किए और 63 केवी क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा भी की। इससे पूर्व में भी उन्होंने समाधि वाली कुटिया में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये प्रदान किए थे।
सम्मान और स्मृति:
समाधि वाली कुटिया के स्वामी नित्यानंद रमताराम महाराज ने उपमुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वामी अतुल कृष्ण, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम हारोली राजीव ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, कांग्रेस पार्टी के जिला ओबीसी सेल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, एचआरटीसी के डीएम अवतार सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
खेल मैदान और तालाब का निरीक्षण:
इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने बीटन में खेल मैदान के सुधार कार्य का जायजा लिया। इस कार्य के लिए उन्होंने पहले ही 58 लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं, जो मैदान के सुधार, चार दीवारी के निर्माण और अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एनओसी समेत सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। गोंदपुर जयचंद में हरिजन बस्ती बस स्टॉपेज पर रेन शेल्टर बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, उन्होंने पूबोवाल में तालाब के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुकेश अग्निहोत्री के इन प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।