डलहौजी हलचल (शिमला) शिमला 22 नवंबर दृ लोक निर्माण, युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह का 23 व 25 नवम्बर, 2023 का प्रवास कार्यक्रम जारी।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्त्ता देते हुए बताया कि विक्रमादित्य सिंह 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन में नए भवन का उद्घाटन करेंगे और स्कूल के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत चेबड़ी में एसजेवीएनएल के परियोजना प्रभावित क्षेत्र एवं भूमि खोने वालों की शिकायतें सुनेंगे।
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।