skip to content

बारिश और बर्फवारी ने बधाई जिला चंबा में ठिठुरन,अक्तूबर में दिसंबर का एहसास

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया है। जिले के  ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण ठंड काफी बढ़ गई है जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए है। हालंकि बारिश काफी तेज है बाबजूद इसके गांव से आए ग्रामीण भारी संख्या में आकर खरीदारी करने में जुटे  हुए हैं। माता के शरद नवरात्री का यह दूसरा दिन है और इन दिनों सर्दी का सीजन भी अपने योवन पर है।

बताते चले कि आज सुबह से हो रही बारिश ने मोसम को एक दम से ठंडा करके रख दिया है। जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज सुबह से ही बर्फबारी होने के समाचार प्राप्त हो रहे है। लोगों की माने तो इससे पहले भी बारिश हुई थी पर मौसम इतना ठंडा नहीं हुआ था पर आज की बारिश के बाद मौसम एक दम से ठंडा हो गया है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है। इन लोगों  का कहना है कि ज्यादा ठंड पड़ने से लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं।  इन लोगों का यह भी कहना है कि समय पर हो रही बारिश के चलते जिले में पानी की किल्लत भी नहीं होगी। लोग इस बारिश के होने से खुश तो है तो वहीं यह भी कह रहे है कि अक्टूबर महीने में हुई इसी सर्दी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है यह सर्दी अक्सर दिसंबर महीने में ही देखने को मिलती है।

हो रही इस बारिश से दुकानदार भी बेहद खुश है इनका कहना है नवरात्रों का सीजन चला हुआ है और बाहर से आए हुए लोग गर्म कपडों के इलावा बारिश से बचने के लिए छाते और जेकिट इत्यादि की भी खरीदारी कर रहे है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।