डलहौजी हलचल (नूरपुर)– राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में वोकेशनल विभाग के हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग पूर्ण करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल ठाकुर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वी-वॉक (B.Voc) डिग्री छात्रों को रोजगार के अनुकूल कौशल प्रदान करती है, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
व्यावसायिक शिक्षा का महत्व
वोकेशनल विभाग के समन्वयक प्रो. सोहन धीमान ने जानकारी दी कि वी-वॉक डिग्री न केवल छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है, बल्कि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर भी प्रदान करती है। वहीं, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के प्रशिक्षक पंकज जरयाल ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा आधुनिक दौर में छात्रों के लिए अति आवश्यक है। इसमें न केवल पढ़ाई पर जोर दिया जाता है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक कौशल को भी विकसित किया जाता है।
औद्योगिक भ्रमण और गेस्ट लेक्चर का आयोजन
प्रशिक्षक पंकज जरयाल ने बताया कि छात्रों को उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित करवाने के लिए समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण और गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया जाता है। साथ ही, उन्हें ऑन-जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है।
उल्लेखनीय उपस्थिति
Contents
डलहौजी हलचल (नूरपुर)– राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में वोकेशनल विभाग के हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग पूर्ण करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल ठाकुर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वी-वॉक (B.Voc) डिग्री छात्रों को रोजगार के अनुकूल कौशल प्रदान करती है, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।व्यावसायिक शिक्षा का महत्ववोकेशनल विभाग के समन्वयक प्रो. सोहन धीमान ने जानकारी दी कि वी-वॉक डिग्री न केवल छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है, बल्कि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर भी प्रदान करती है। वहीं, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के प्रशिक्षक पंकज जरयाल ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा आधुनिक दौर में छात्रों के लिए अति आवश्यक है। इसमें न केवल पढ़ाई पर जोर दिया जाता है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक कौशल को भी विकसित किया जाता है।औद्योगिक भ्रमण और गेस्ट लेक्चर का आयोजन
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, नोडल अधिकारी डॉ. सोहन धीमान, प्रो. सीमा, एवं वी-वॉक विभाग के प्रशिक्षक पंकज जरयाल, विजेंदर जरयाल और शम्मी कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय प्रशासन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।