Ayodhya Ram Mandir || डलहौज़ी हलचल
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान अयोध्या के राम मंदिर में पूरा हुआ है। श्रीराम का पहला दर्शन हुआ है। मोदी ने पहले मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा पूजा करने का निश्चय किया। फिर पूजा हुई। PM ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला को पीतांबर सुशोभित करता हुआ दिखाई दे रहा है। उनके हाथों में धनुष-बाण हैं।
देश-विदेश से बहुत से अतिथि आए हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश और नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत शामिल हैं। सुबह 10 बजे 25 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। उधर, लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या में नहीं आये है । सेना के हेलिकॉप्टर ने पूजन के दौरान अयोध्या में पुष्पवर्षा की।
मंगलध्वनि ने सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत की। 18 राज्यों से 50 वाद्ययंत्र सुबह 10 बजे से बज रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर बनाने वाले कामगारों से मिलेंगे। कुबेर टीला जा कर भगवान् शिव का भी वे पूजन करेंगे ।
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024