डलहौज़ी हलचल (चंबा) 31 जुलाई: हिमाचल प्रदेश के कारागार सुधारात्मक सेवाएं विभाग ने वार्डरों के 91 पदों के लिए हाल ही में आयोजित लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यह परीक्षा 28 जुलाई को शिमला, मंडी, और धर्मशाला में संपन्न हुई थी। उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट admission.nic.in/hpprisons/ पर देख सकते हैं।
आपत्तियों के लिए समयसीमा
अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति है, तो वे इसे 3 अगस्त सायं 5 बजे तक विभाग की ईमेल dg-prison-hp@nic.in पर भेज सकते हैं। आपको बता दें कि आपत्तियां केवल विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार की जाएंगी। 3 अगस्त के बाद भेजी गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समयसीमा का पालन करना आवश्यक है।
क्या कहते हैं चंबा के उपमंडल अधिकारी और अधीक्षक कारागार, अरुण शर्मा
चंबा के उपमंडल अधिकारी और अधीक्षक कारागार, अरुण शर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया उम्मीदवारों को अपनी शंकाओं और आपत्तियों को व्यक्त करने का एक अवसर प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग उम्मीदवारों की चिंताओं को गंभीरता से लेता है और उनके सुझावों के आधार पर आवश्यक सुधार करेगा।
महत्वपूर्ण सूचना
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे विभाग की वेबसाइट और ईमेल पर नजर बनाए रखें ताकि उन्हें किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से अवगत कराया जा सके। यह परीक्षा प्रदेश में जेल प्रशासन में सुधार और वार्डरों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी, जिससे कि जेलों में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।