डलहौज़ी हलचल (डलहौजी): गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डलहौजी प्रशासन द्वारा सुभाष चौक में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) डलहौजी, श्री अनिल भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस विभाग की टुकड़ी द्वारा दी गई सलामी को स्वीकार किया।
नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित
समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर, एसएचओ जगबीर सिंह और तहसीलदार रमेश चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों का सम्मान
समारोह के दौरान जल शक्ति विभाग के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी सुधीर कुमार और धर्म चंद को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसडीएम डलहौजी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देशभक्ति से सराबोर माहौल
देशभक्ति के गीत पूरे वातावरण में गूंजते रहे, जो समारोह को और अधिक भावनात्मक और प्रेरणादायक बना रहे थे। मंच का संचालन देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने किया।
विशेष अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अधीक्षक प्रेम कुमार, दर्शन कुमार, पुलिस विभाग के संजीव शर्मा, विवेक कुमार, अश्विनी कुमार, राजीव कुमार, मोहित रैना, राजकुमार, अमर सिंह, आदित्य जरयाल, अरुण कुमार, तिलक शर्मा, राकेश गुप्ता, भान सिंह चौहान, राम सिंह चौहान, लक्षित सोनी, राघव महाजन, प्रेम कुमार, तिलक राज और केवल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का समापन
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को लड्डू वितरित कर उनका मुंह मीठा करवाया गया। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश देने में सफल रहा।