Ritu Nagi : डलहौज़ी हलचल: हरियाणा की बहू और हिमाचल प्रदेश की बेटी रितु नेगी का चयन अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुआ हैं । रितु नेगी के चयन से जहाँ हरियाणा में ख़ुशी की लहर है तो वहीँ हिमाचल को भी प्रदेश की इस बेटी ने गौरवान्वित किया है । भारत की महिला कबड्डी टीम ने कप्तान रितु नेगी की अगुवाई में चीन में खेली गई एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।
रितु नेगी (Ritu Nagi) मूल रूप से सिरमौर जिले में शिलाई के शरोग गांव की रहने वाली हैं और उनकी शादी हरियाणा के पानीपत में हुई है। रितु नेगी (Ritu Nagi) का विवाह पानीपत के प्रो कबड्डी खिलाड़ी रोहित गुलिया से हुआ है।
रितु नेगी (Ritu Nagi) बतौर डिफेंडर भारतीय महिला कबड्डी टीम में खेलती है। वह वर्तमान में रेलवे में काम करती हैं और पिछले लगभग दस वर्षों से भारतीय महिला कबड्डी टीम में खेलती आ रही हैं। रितु नेगी (Ritu Nagi) का भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के बाद दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में भव्य स्वागत हुआ था ।
ये भी देखें : Himachal legislative assembly winter season : दूधवाले बनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा (BJP) विधायकों का अनोखा प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रितु नेगी का इस अवॉर्ड के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई दी है । उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा की देश को स्वर्ण पदक जिताने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयनित होने का समाचार सुनकर बहुत खुशी हुई। सिरमौर ज़िले में शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव की निवासी रितु नेगी और उनके परिवार को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं। देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान के लिए चुने जाना बहुत बड़ा सम्मान है। और उनकी इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।