skip to content

जिला किन्नौर में सड़क हादसा: पूह के पास पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत

Dalhousie Hulchul
जिला किन्नौर में सड़क हादसा
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फुट नीचे सड़क पर गिरी; चालक समेत 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल

डलहौज़ी हलचल (रिकांगपिओ) : जिला किन्नौर के पूह के पास वीरवार सुबह एक पिकअप जीप (Pickup Jeep) के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में जीप चालक सहित तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक महिलाओं की पहचान छेवान्ग जांगमो (45) पत्नी पासंग निवासी पूह, इन्द्र मोनी (41) पत्नी गुलाब सिंह निवासी पूह, और सरीता (45) पत्नी संतोष निवासी पूह के रूप में हुई है। घायलों में जीप चालक दीपक, छोकित, सुरेन्द्रा, और शान्ति देवी शामिल हैं।

जिला किन्नौर में सड़क हादसा
जिला किन्नौर में सड़क हादसा

घटना का विवरण

वीरवार सुबह लगभग 7:30 बजे, चालक दीपक (निवासी नेपाल) पिकअप गाड़ी (HP 67-3488) में मनरेगा के कार्य के लिए बजरी लोड करके गांधी ग्राउंड पूह की ओर जा रहा था। गाड़ी में चालक के अलावा 6 महिलाएं भी सवार थीं। इस दौरान चालक गाड़ी से नियंत्रण (Control) खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 50 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी।

जिला किन्नौर में सड़क हादसा
जिला किन्नौर में सड़क हादसा

राहत एवं बचाव कार्य

हादसे की सूचना उपप्रधान पूह ने पुलिस को दी। तत्काल प्रभाव से घायल महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी पूह ले जाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ (Regional Hospital Recong Peo) रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पूह से टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करके शवों को कब्जे में लिया।

जिला किन्नौर में सड़क हादसा
जिला किन्नौर में सड़क हादसा

पुलिस कार्रवाई

पूह थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम (Post-mortem) करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में घायल तीन महिलाओं और चालक को रिकांगपिओ रैफर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने (Negligent Driving) का मामला दर्ज किया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रशासनिक सहायता

प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए तथा घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि (Immediate Relief Amount) दी गई है।

जिला किन्नौर में सड़क हादसा
जिला किन्नौर में सड़क हादसा
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।