डलहौजी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : एनएच-154A पर नैनीखड्ड के बड़ी मोड़ के पास लगभग 200 मीटर सड़क धंस चुकी है, जिससे सड़क किनारे लगा लोहे का पैराफिट भी टेढ़ा हो गया है। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने की शीघ्र मरम्मत की मांग
स्थानीय निवासी अजय कुमार बबलू, नितिन, अनूप, विजय, संजू, मोहन और कुमार सहित अन्य लोगों ने सड़क की मरम्मत और आरसीसी दीवार (डंगा) निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले दो वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अस्थायी समाधान से बढ़ रही परेशानी
क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभाग ने ब्रेस्ट वॉल बनाने के बजाय सिर्फ मिट्टी डालकर गड्ढे भर दिए हैं, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है और सड़क कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
एनएच विभाग ने चार लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा
इस मुद्दे पर नेशनल हाईवे के कनिष्ठ अभियंता कनुप्रिया ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए चार लाख रुपये का एस्टीमेट सरकार को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही आरसीसी दीवार निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है ताकि इस सड़क को सुरक्षित बनाया जा सके और कोई बड़ा हादसा न हो।