skip to content

शीघ्र हो विद्यालय प्रवक्ता संघ के चुनाव

Dalhousie Hulchul

डलहौजी हलचल (सिरमौर) कपिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला सिरमौर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नाहन में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य पुरस्कार प्राप्त जिला प्रधान श्री सुरेन्द्र पुंडीर ने की। बैठक के आरंभ में संघ के सभी सदस्यों ने श्री सुरेन्द्र पुंडीर को राज्य पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी। इसके बाद सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चुनाव शीघ्र करवाने का निवेदन राज्य अध्यक्ष को भेजा जाए।

नए नेतृत्व को अवसर देने की मांग

सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि संगठन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और पिछले छह वर्षों से कई सदस्य पदों पर बने हुए हैं। कोविड के चलते वर्ष 2021 में कार्यकाल विस्तार मिला था, परंतु अब समय है कि ऊर्जावान नए साथियों को संगठन के नेतृत्व में स्थान दिया जाए। बैठक के उपरांत प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा उपनिदेशक उच्च जिला सिरमौर एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री चमल लाल चौहान से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

प्रवक्ताओं की मुख्य मांगें

  1. नए चुनाव की मांग: वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अगस्त 2024 में पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक नए चुनाव नहीं हुए हैं। संघ ने जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग की है।
  2. पदोन्नति में बदलाव: प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की सीमा 50% से बढ़ाकर 95% करने की मांग की गई, ताकि अधिक प्रवक्ताओं को पदोन्नति का अवसर मिले।
  3. वेतनमान और भत्ते: पंजाब के समान वेतनमान, भत्ते, नए वेतनमान की बकाया राशि, महंगाई भत्ते का एरियर और बकाया किश्तें जल्द जारी की जाएं।
  4. प्राध्यापक पद पर पदोन्नति: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की शर्तें पूरी करने वाले प्रवक्ताओं को महाविद्यालय प्राध्यापक पद पर पदोन्नति देने के लिए भर्ती नियमों में संशोधन की मांग।
  5. वरिष्ठता सूची: प्रवक्ताओं की वरिष्ठता एवं पुष्टि सूची शीघ्र जारी करने हेतु शिक्षा निदेशक से निवेदन किया गया।
  6. खंड स्तर पर पदों का सृजन: खंड परियोजना अधिकारी के पद एवं हर विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के पद सृजित किए जाएं।
  7. उच्च वेतनमान: 20 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले प्रवक्ताओं को अभियंताओं एवं अन्य विभागों की तरह उच्च वेतनमान प्रदान किया जाए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

इस बैठक में जिला प्रधान श्री सुरेन्द्र पुंडीर, वरिष्ठ उप प्रधान श्री ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव डॉ. आई. डी. राही, मुख्य संगठन सचिव श्री संजय शर्मा, सचिव श्री फतेह पुंडीर, सदस्य श्री हिमांशु भारद्वाज, श्री राजकुमार शर्मा, श्री एल. आर. कांटा, श्री दिनेश शर्मा, श्री अश्वनी शर्मा, श्रीमती मोनिका वालिया समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।