डलहौज़ी हलचल (चंबा): जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में तेज गेंदबाजों की खोज के लिए आगामी 14 और 15 सितंबर को ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। यह ट्रायल पांगी मुख्यालय किलाड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांगी घाटी के हर आयु वर्ग के तेज गेंदबाज अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं।
क्रिकेट संघ चंबा की सात सदस्यीय टीम करेगी आयोजन
जिला क्रिकेट संघ चंबा की सात सदस्यीय टीम इस ट्रायल का आयोजन करेगी, जिसका उद्देश्य पांगी घाटी के युवाओं की क्रिकेट प्रतिभा को निखारना है। ट्रायल के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के तहत रजिस्ट्रेशन भी की जाएगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी क्रिकेट चंबा के मोबाइल नंबर 9418602020 पर संपर्क कर सकते हैं।
पांगी घाटी के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर
HPCA के अपेक्स मेंबर मनुज शर्मा ने बताया कि पांगी घाटी के युवाओं में क्रिकेट के प्रति गहरा जुनून है, लेकिन जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आने वाली कठिनाइयों के कारण उनकी प्रतिभा अक्सर सीमित रह जाती है। इस ट्रायल के माध्यम से पांगी घाटी के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।
मनुज शर्मा ने पांगी घाटी के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे 14 और 15 सितंबर को किलाड़ स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस ट्रायल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि उनकी प्रतिभा को सही दिशा और मार्गदर्शन मिल सके।