skip to content

पीएम श्री केवी बकलोह की छात्रा आवृत्ति का INSPIRE MANAK परियोजना में चयन

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (बकलोह) भूषण गुरंग : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह की कक्षा 10वीं की छात्रा आवृत्ति ने अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता के दम पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित INSPIRE MANAK योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। यह योजना देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वैज्ञानिक नवाचार और शोध कार्य में प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जाती है।

₹10,000 की प्रोत्साहन राशि से प्रोजेक्ट को मिलेगी नई ऊंचाई

आवृत्ति की अनूठी परियोजना को चयनित करते हुए उन्हें ₹10,000/- की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने वैज्ञानिक मॉडल और शोध को और अधिक उन्नत स्तर पर विकसित कर सकेंगी। इस उपलब्धि में पीजीटी बायोलॉजी डॉ. अंकुश शर्मा का मार्गदर्शन अहम रहा, जिन्होंने उन्हें नवाचार की दिशा में प्रेरित किया और उनके प्रोजेक्ट को सही दिशा में आगे बढ़ाने में सहयोग दिया।

विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने आवृत्ति की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की ओर प्रेरणा मिलेगी।

INSPIRE MANAK योजना विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

INSPIRE MANAK योजना (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) भारत सरकार की एक राष्ट्रीय स्तर की योजना है, जिसका उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत देशभर के होनहार छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिससे वे अपने वैज्ञानिक मॉडल और अनुसंधान परियोजनाओं को और अधिक प्रभावी रूप से विकसित कर सकें।

आवृत्ति की इस शानदार उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि यदि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे भी देश के वैज्ञानिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।